संपर्क करें : 07390055345, 09450836935    info@kvsmahavidyalaya.com
कुंवर विद्यावती सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
  • मुखपृष्ठ
  • हमारे बारे में
    • महाविद्यालय के बारे में
    • हमारा लक्ष्य
    • प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विवरण
  • हमारी सुविधाएँ
    • हमारी बुनियादी सुविधाएँ
    • वर्दी
  • हमारे पाठ्यक्रम
  • गैलरी
  • संपर्क करें

हमारी बुनियादी सुविधाएँ

  • मुखपृष्ठ
  • हमारी सुविधाएँ
  • हमारी बुनियादी सुविधाएँ

महाविद्यालय द्वारा प्रदत सुविधाए:

  • महाविद्यालय के प्रत्येक विषय में मानक के अनुसार प्राध्यापक |
  • समुन्नत पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था |
  • महाविद्यालय में पंखा एवं कम्प्यूटर के लिए जनरेटर की व्यवस्था |
  • सभी प्रयोगात्मक विषयो के लिए सुज्जित, संसाधनयुक्त प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था |
  • विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए खेलो का मैदान तथा इससे सम्बन्धित क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध है |
  • छात्र / छात्राओं को भौतिक युग के अनुकूल सामर्थ्यवान बनाने हेतु महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था की गई है |
  • विभिन्न विषयो के छात्र / छात्राओं के लिए शैक्षणिक पर्यटक की व्यवस्था है |
  • विद्यार्थियों के कलात्मक रूचि लेखन पटुता एवं नेत्रित्व जैसे गुणों को विकसित करने के लिए महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद का गठन किया गया है जिसके द्वारा समय -समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है |
  • विश्वविद्यालय मानक के अनुसार महाविद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी की 75% उपस्थिति अनिवार्य है | मानक अनुरूप उपस्थिति नहीं होने पर विद्यार्थी परीक्षा से वंचित किया जा सकता है |

पुस्तकालय


महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के अध्ययन सुविधा हेतु केन्द्रीय पुस्तकालय से पुस्तकें देने की व्यवस्था है । इस हेतु प्रत्येक छात्र / छात्रा को पुस्तकालय कार्ड प्रदान किया जाता है । छात्र / छात्राओं को 15 दिन के लिए पुस्तकें दी जाएगी । 15 दिन के अन्दर छात्र / छात्राएं पुस्तकें वापस कर दूसरी पुस्तकें ले सकते हैं । निर्धारित तिथि तक पुस्तकें न जमा करने पर अर्थदण्ड देय होगा । एक माह से अधिक पुस्तक न जमा करने पर प्रति पुस्तक अर्थदण्ड 5/- रूपए प्रतिदिन की दर से लगेगा । विश्वविद्यालय परीक्षा के पूर्व सभी पुस्तकें जमाकर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश पत्र देना सम्भव होगा । यदि कोई छात्र / छात्रा परीक्षा अवधि में पुस्तकें अपने पास रखना चाहता है तो कीमत एवं डाक व्यय की धनराशि जमा करना होगा ।

केन्द्रीय पुस्तकालय के अतिरिक्त स्नातक कक्षाओं के छात्र / छात्राओं को विभाग से भी पुस्तकें दी जाती है जिन पर उपरोक्त नियम लागू होंगे । पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकों से पन्ने फाड़ना / चित्र फाड़ना पूर्णतये वर्जित है, ऐसा करना दण्डनीय अपराध होगा । पुस्तकालय से पुस्तकें उसी छात्र / छात्रा को दी जाएगी जिसका स्वयं पुस्तकालय कार्ड होगा ।

वाचनालय कक्ष


महाविद्यालय में छात्र / छात्राओं हेतु अलग एक वाचनालय कक्ष की व्यवस्था है । वाचनालय कक्ष में बिना परिचय पत्र के छात्रों का प्रवेश वर्जित होगा । छात्र / छात्रा वाचनालय कक्ष में समाचार पत्र / पत्रिकाएं एवं दुर्लभ पुस्तकें पढ़ सकते है । वाचनालय कक्ष का समय पूर्वान्ह 8 बजे से सायं 7 बजे तक होगा ।

क्रीड़ास्थल


महाविद्यालय के छात्रों के साथ ही अन्य संकाय / कोर्स के छात्र / छात्रा क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉलीबाल, टेबिल टेनिस, खो-खो आदि खेलों की समुचित व्यवस्था है । खेल में अभिरुचि रखने वाले छात्र - छात्राएं क्रीड़ा प्रभारी से सम्पर्क करें तथा महाविद्यालय की विभिन्न खेल टीमों में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाये ।

विज्ञान प्रयोगशाला


कम्प्यूटर प्रयोगशाला

श्रेणियाँ
  • पुस्तकालय
  • वाचनालय कक्ष
  • क्रीड़ास्थल
  • विज्ञान प्रयोगशाला
  • कम्प्यूटर प्रयोगशाला
ऊपर जाएं

हमारा पता

कुंवर विद्यावती सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

 

पता : नसीरपुर, राजापुर, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर: 07390055345, 08765079330, 09451669054

ई - मेल आई.डी. : info@kvsmahavidyalaya.com

महत्वपूर्ण लिंक

  • हमारी बुनियादी सुविधाएँ
  • संपर्क करें
  • साइटमैप
  • ईमेल लॉगिन

स्थान मानचित्र

गैलरी

© 2015 कुंवर विद्यावती सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय । सर्वाधिकार सुरक्षित।